Richest Female Cricketer: दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर है ये धाकड़ गर्ल, टॉप-5 में 3 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

Richest Female Cricketers: महिला क्रिकेट को इस समय दुनियाभर में काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. हाल ही में भारत में खेली जाने वाली महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़‍ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्‍ड कंवेंशन सेंटर में हुआ था. इस ऑक्शन के बाद कई महिला खिलाड़ियों की नेटवर्थ पूरी तरह से बदल जाएगी. आइए आपको बताते हैं इस समय दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर कौन है?

मोहिद खान Feb 22, 2023, 19:26 PM IST
1/5

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसा पेरी (Ellyse Perry) दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर हैं. वूमेंस प्रीमियर लीग में पैरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलती नजर आएंगी, जिन्हें आरसीबी ने 1.7 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. उनकी नेटवर्थ 14 मिलियर डॉलर (करीब 115 करोड़ रुपये) से ज्यादा है. 

2/5

लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) हैं. मेग लेनिंग (Meg Lanning) की कुल नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये से अधिक है. मेग लेनिंग अब तक 8000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुकी हैं. WPL में लेनिंग दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खेमे में होंगी. फ्रेंचाइजी ने उन पर 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

3/5

टीम इंडिया की पूर्व कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मिताली राज (Mithali Raj) की नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (41 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. वह अब डब्ल्यूपीएल में गुजरात जांयट्स के मेंटॉर के रूप में नजर आएंगी.

4/5

टीम इंडिया की स्‍टार ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) चौथी सबसे अमीर महिला खिलाड़ी हैं. मंधाना की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर (33 करोड़) से ज्यादा है. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) डब्ल्यूपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी भी हैं. उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

5/5

टीम इंडिया की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) भी कमाई के मामले में काफी आगे हैं. हरमनप्रीत की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपए) से ज्यादा है. वह डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हुई नजर आने वाली हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link