RCB vs LSG: लखनऊ के `नवाबों` से भिड़ेंगे बेंगलुरु के `चैलेंजर्स`, चिन्नास्वामी में किसे मिलेगी जीत?

RCB vs LSG Head to Head Records: आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज (2 अप्रैल) खेला जाना है. एक तरफ RCB की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी तो वहीं, दूसरी तरफ पिछला मैच जीतकर आई लखनऊ टीम की निगाहें भी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी.

शिवम उपाध्याय Apr 02, 2024, 12:34 PM IST
1/7

जीत की राह पर लौटना चाहेगी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बेहतर खेल दिखाकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. आरसीबी की टीम अभी तीन मैच में दो अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी हार के कारण उसका नेट रन रेट भी गड़बड़ा गया है. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम को कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन उसके खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगी. 

 

2/7

सिर्फ कोहली का चल रहा बल्ला

RCB के पास कई स्टार बल्लेबाज हैं, लेकिन विराट कोहली को छोड़कर कोई भी अन्य नहीं चल पा रहा है. आरसीबी को अगर जीत की राह पर लौटना है, तो कोहली के अलावा डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. टॉप और मिडिल ऑर्डर के इन बल्लेबाजों की असफलता के कारण आरसीबी को अभी तक निचले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर पर निर्भर रहना पड़ा है.

 

3/7

गेंदबाजी भी रही है फ्लॉप

पाटीदार की खराब फॉर्म जारी है और आरसीबी उनको आराम देकर सुयस प्रभुदेसाई जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है. आरसीबी की चिंता केवल बल्लेबाजी को लेकर नहीं है, क्योंकि उसके मेन गेंदबाज भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. टीम का तेज गेंदबाजी विभाग मोहम्मद सिराज पर निर्भर है, जिन्होंने अभी तक तीन मैच में दो विकेट लिए हैं. यही नहीं वह रनों पर अंकुश लगाने में भी नाकाम रहे हैं. सिराज ने अभी तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं. सिराज के साथ नई गेंद संभालने वाले अलजारी जोसेफ ने भी अभी तक केवल एक विकेट लिया है और 9.4 रन प्रति ओवर की दर से रन लुटाए हैं. आरसीबी वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाज के स्थान पर रीस टॉपले या लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार कर सकता है. 

 

4/7

लखनऊ के लिए केएल राहुल चिंता

लखनऊ की अपने कप्तान केएल राहुल की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है, जिनका इंपैक्ट सब्सीट्यूट के रूप में टीम में इस्तेमाल हो रहा है. उनकी अनुपस्थिति में निकोलस पूरन कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. यह देखना होगा कि लखनऊ राहुल RCB के खिलाफ मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में ही उतरेंगे या फिर वह कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज की तीनों भूमिकाओं में वापसी करेंगे. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी अपनी रफ्तार का जादू दिखाने के लिए तैयार होंगे. 

 

5/7

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और बेंगलुरु की टीमों के बीच अब तक 4 बार टक्कर हुई है, जिसमें 3 बार बाजी RCB ने मारी है. वहीं, सिर्फ एक मैच ही लखनऊ की टीम जीतने में सफल रही है. ऐसे में आज होने वाला यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.

 

6/7

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप. मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान. 

 

7/7

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़. यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link