Team India: भारत के इस युवा खिलाड़ी का फूटा दर्द, बोला- इतने रन बनाए, फिर भी लोग अच्छा नहीं कहते

Ruturaj Gaikwad on IPL: भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीसरे गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों में कुल 202 रन बनाए. आईपीएल को लेकर लोगों की बातों पर उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया है.

1/6

भारत के लिए अभी तक खेले 9 मैच

25 साल के ऋतुराज ने अभी तक भारत के लिए नौ मैच खेले हैं. हालांकि उन्हें सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. ऋतुराज ने नौ टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 135 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टी20 डेब्यू किया था. 

2/6

2021 के सीजन में बनाए 635 रन

ऋतुराज ने आईपीएल में साल 2020 में डेब्यू किया. उस सीजन में वह छह मैच खेले और कुल 204 रन बनाए. फिर 2021 के सीजन में एक शतक और चार अर्धशतकों की बदौलत कुल 635 रन बना दिए. इसी साल के आईपीएल में उन्होंने तीन अर्धशतकों की मदद से कुल 368 रन बनाए.

 

3/6

ऋतुराज बोले- उतार-चढ़ाव होता रहेगा

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने ऐसा मानक तय कर दिया है, लेकिन इसमें उतार-चढ़ाव होता रहेगा. मुझे सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि इंसान, खिलाड़ी और एक क्रिकेटर के तौर पर मैं प्रगति करता रहूं. मुख्य लक्ष्य सुधार करते रहने का है, फिर चाहे मैं जिस भी टीम के साथ रहूं.’

4/6

लोग कहते हैं सीजन अच्छा नहीं रहा...

घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलने वाले ऋतुराज ने कहा,‘अगर आप मेरे पिछले दो साल के रिकॉर्ड को देखो तो उसमें मैंने काफी कुछ हासिल किया है.मैंने जितने रन बनाए हैं, उससे आप मेरा आकलन नहीं कर सकते क्योंकि रन ऊपर-नीचे होते रहते हैं. मैंने अपने पहले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में 600 (कुल 635) रन बनाए थे लेकिन अगले चरण में मैंने करीब 400 रन बनाए लेकिन लोग फिर भी कहते हैं कि मेरा आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा.'

 

5/6

खुद में लगातार सुधार है लक्ष्य

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ बतौर खिलाड़ी खुद में सुधार करते रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि वह रनों के आधार पर खुद को नहीं आकते हैं. गायकवाड़ उस भारतीय ‘ए’ टीम का हिस्सा हैं जो गुरुवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ औपचारिक तीन वनडे खेलेगी.

6/6

ऋतुराज ने मैच में बनाए 202 रन

ऋतुराज ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीसरे गैर-आधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जमाया. वह अगली पारी में महज छह रन से अपने शतक से चूक गए. नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज ने 164 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 94 रन बनाए

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link