Bumrah की वाइफ का समंदर से बेपनाह इश्क, कई बार हो चुकी हैं `पानी-पानी`

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अक्सर वो अपनी अदाओं से फैंस को मदहोश कर देती हैं. काफी कम लोग जानते हैं कि इस सेलिब्रटी स्पोर्ट्स एंकर को नीले समंदर से गहरा लगाव है. उनके इस `इश्क` से आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं.

Jul 05, 2021, 12:15 PM IST
1/7

समंदर से बेपनाह इश्क

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) को ट्रैवलिंग (Travelling) का काफी शौक है. अगर हम उन्हें पहाड़ों और समंदर की लहरों में से किसी एक को चुनने कहें तो शायद वो बीच (Beach) को ही सेलेक्ट करेंगी, ऐसा उनकी तस्वीरों से साफ नजर आता है.

2/7

लहरों की बीच दिलकश पोज

समंदर किनारे बिकिनी (Bikini) में दिलकश पोज देना तो कोई संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से सीखे.

3/7

अबू धाबी में मस्ती

जब संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) यूएई (UAE) के टूर पर थीं, तब उन्होंने अबू धाबी के रिट्ज-कार्लटन ग्रैंड कैनाल (The Ritz-Carlton Abu Dhabi, Grand Canal) होटल में ठहरना पसंद किया क्योंकि ये समंदर के किनारे हैं. 

4/7

संजना का Sunset Look

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने अप्रैल 2021 को इंस्टाग्राम पर सनसेट फोटो (Sunset Photo) पोस्ट की, जिसमें वो समंदर के गहरे पानी के बीच नजर आईं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ यादें पूरी जिंदगी जितनी अहम होती हैं.' इसपर उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शरारत भरा कमेंट किया, 'वाह, जिस शख्स ने ये तस्वीर क्लिक की है वो सचमुच में लाजवाब है.' इस मस्ती भरे कमेंट पर संजना ने शानदार जवाब देते हुए लिखा, 'जसप्रीत, यही वजह है कि मैंने उस शख्स से शादी कर ली.'

5/7

नमकीन पानी में संजना

संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) जब मैक्सिको (Mexico) गई थीं, तब उन्होंने काबो सैन लूकस (Cabo San Lucas) के नेपच्यून्स फिंगर (Neptune's Finger) के पास नमकीन पानी का लुत्फ उठाया.

6/7

डाइविंग में माहिर

मैक्सिको टूर (Mexico Tour) के दौरान उन्होंने नीले समंदर में गोते लगाकर स्नोरकलिंग (Snorkeling) की थी. 

7/7

Beach Girl हैं संजना

ऐसा लगता है कि समंदर की लहरें और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) एक दूजे के लिए ही बने हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link