Shane Warne: करोड़ों में बिकी दिग्गज शेन वॉर्न की ग्रीन कैप, इस खास काम के लिए की गई नीलाम

Shane Warne Birth Anniversary: ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का निधन 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक हो गया था. इसी साल 20 मार्च को वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कहा. शेन वॉर्न दुनिया के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक थे, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी एक कैप करोड़ों रुपये खर्च कर खरीदी गई है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 13 Sep 2022-10:51 am,
1/5

शेन वॉर्न (Shane Warne) की बैगी ग्रीन कैप को नीलाम किया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि शेन वॉर्न (Shane Warne) की ये कैप 5 करोड़ रुपये में बिकी है. आपको बता दें कि बैगी ग्रीन टोपी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर पहनते हैं.

2/5

साल 2022 के जनवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया को भीषण आग दुर्घटना का सामना करना रहा था. इसके बाद शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपनी बैगी ग्रीन कैप को नीलाम करने का फैसला लिया था. 

3/5

इस कैप की नीलाम से जमा हुई राशि आग पीड़ितों की मदद के लिए दी जाएगी. इससे पहले साल 2003 में पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन की कैप भी 3 करोड़ 6 लाख रुपये में बिकी थी.

4/5

शेन वार्न ने अपने करियर के दौरान 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट चटकाए थे, जबकि 194 वनडे मैचों में 293 विकेट उनके खाते में दर्ज किए गए थे.

5/5

शेन वॉर्न (Shane Warne) ने अपने करियर में 10 बार 10-10 विकेट लिए थे. वह आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले कप्तान भी बने थे. शेन वॉर्न अपने खेल के साथ-साथ विवादों से भी घिरे रहे थे. सेक्स स्कैंडल, पोर्न स्टार से संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे विवादों से उनक नाता रहा था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link