ये महिला क्रिकेटर्स हैं बेहद स्टाइलिश, खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को लेकर बहुत ही ज्यादा दीवानगी है. भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. कई महिला क्रिकेटर्स ऐसी हैं, जिनकी सुंदरता के चर्चे सारी दुनिया में होते हैं. ये क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है. इनके द्वारा शेयर किए गए फोटो लोगों को बहुत ही पंसद आते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1/5

सारा टेलर

इंग्लैंड (England) के पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) सारा टेलर (Sarah Taylor) दुनिया के धाकड़ महिला विकेटकीपर्स में शुमार हैं. खेल से इतर भी वह अपने सामाजिक कार्यो को लेकर फेमस रहीं हैं. सारा टेलर (Sarah Taylor) ने 2019 में करीब 13 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था. सारा टेलर (Sarah Taylor) अभी कुछ दिन पहले ही बिना कपड़ों वाले फोटोशूट को लेकर चर्चा में आई थीं. उन फोटोज में वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करतीं दिख रही थीं. 

2/5

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपने लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहतीं है. वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) नेशनल क्रश (national crush) के नाम जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया (social media) पर अपनी तस्वीर पोस्ट करतीं रहतीं है. फैंस उनके द्वारा शेयर किए फोटोज को बहुत ही पसंद करते हैं. 

3/5

हरलीन देओल

हरलीन देओल (Harleen Deol ) की गिनती भारत की स्टार महिला खिलाड़ियों में होती है. उनकी बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत ही कमाल का है. वह बहुत ही खूबसूरत खिलाड़ियों में शुमार हैं. 

4/5

एलिस पैरी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की क्रिकेटर (cricketer) एलिस पैरी (Ellyse Perry) की गिनती दुनिया के सबसे महिला खिलाड़ियों में होती है. वह अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चा में बनी रहतीं हैं और उनकी क्रिकेट स्किल के दीवाने सभी लोग हैं. 

5/5

कायनाज इम्तियाज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज कायनाज इम्तियाज (kainat Imtiaz)  ने अब तक 15 वनडे और 15 टी20 मैच खेले हैं. वह अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनीं रहतीं हैं. इम्तियाज (kainat Imtiaz) दिखने में बहुत ही स्मार्ट हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link