T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप की गारंटी है ये घातक खिलाड़ी, अकेले दम पर जिता देगा ट्रॉफी!

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब बहुत कम समय ही बचा है. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 13 Sep 2022-12:55 pm,
1/6

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अब बहुत कम समय ही बचा है. 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अकेले दम पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकता है.

2/6

टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं.

3/6

हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

4/6

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से  ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ सकती है. 

5/6

टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना जो टीम तोड़ सकती है, वो सबसे खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन भी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि वह इस बार अपने घर में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के पास डेविड वॉर्नर, मैथ्यू वेड, एरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस जैसे घातक खिलाड़ी हैं.

6/6

2022 ICC T20 World Cup का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link