T20 World Cup: इन 7 खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, पिछली बार थे स्क्वाड का हिस्सा
Team India For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया ने गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी. इस टूर्नामेंट में एक नई टीम इंडिया खेलती हुई दिखाई देगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया काफी बदल चुकी है. इस टी20 वर्ल्ड कप में 7 ऐसे खिलाड़ी खेलते दिखाई नहीं देंगे जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेले थे. आइए आपको बताते हैं इन 7 खिलाड़ियों के बारे में.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं. पिछले वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, तब से ही वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई नहीं देंगे. राहुल चाहर (Rahul Chahar) साल 2021 वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने थे. उन्हें पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह भी नहीं मिल रही है.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की टीम में जगह नहीं बना सके हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस समय वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह पिछली बार टीम के स्क्वाड में शामिल थे. रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई नहीं देंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी चोट के चलते बाहर हुए हैं.
टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले वर्ल्ड कप में काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके चलते उन्हें इस बार स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. वह भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं.