Cricketer`s Love Story: इस भारतीय खिलाड़ी ने 66 की उम्र में की थी दूसरी शादी, Kiss करते फोटो हो गई थी वायरल

Cricketer`s Love Story: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) 66 साल की उम्र में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने 38 साल की बुलबुल साहा (Bulbul Saha) के साथ सात फेरे लिए. दोनों की उम्र में 28 साल का अंतर है, अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा (Bulbul Saha) शादी से पहले लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे.

1/5

अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा (Bulbul Saha) एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे. अरुण और बुलबुल ने 2 मई 2022 को शादी की थी. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. शादी से पहले ही इन दोंनों की हल्दी की फोटो भी सोशल माडिया पर वायरल हुई थी. 

2/5

अरुण लाल (Arun Lal) ने इससे पहले रीना से शादी की थी. रीना ने उन्हें दूसरी शादी के लिए रजामंदी दे दी थी, जिसके बाद इन दोंनों ने शादी की. रीना लंबे समय से बीमार हैं. वे पति की दूसरी शादी से काफी खुश हैं. 

3/5

अरुण लाल (Arun Lal) और बुलबुल साहा (Bulbul Saha) की शादी के बाद की तस्वीरें सोशल माडिया पर काफी वायरल हो थी. अरुण लाल (Arun Lal) ने कोलकाता के एक होटल में ये शादी की. शादी के बाद की एक फोटो काफी वायरल हुई, इसमें अरुण लाल (Arun Lal) ने बुलबुल साहा को Kiss किया किया था. 

4/5

अरुण लाल (Arun Lal) का जन्म 1955 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ. अरुण ने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया था, लेकिन साल 2016 में उन्हें कैंसर हो गया, जिसके बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी. अरुण बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के कोच भी रह चुके हैं. 

5/5

अरुण लाल (Arun Lal) ने साल 1982 से 89 के बीच भारत के लिए कुल 16 टेस्‍ट और 13 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्‍ले से टेस्‍ट में 729 और वनडे में 122 रन निकले. टेस्‍ट में उनके बल्‍ले से छह अर्धशतक और वनडे एक अर्धशतक आया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link