Cricketer`s Love Story: इस भारतीय खिलाड़ी को अपनी पत्नी से दो बार करनी पड़ी थी शादी, 7 साल किया डेट; Photos
Cricketer`s Love Story: टीम इंडिया के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उथप्पा साल 2015 के बाद से ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं. रॉबिन उथप्पा की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपको रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताएंगे.
36 साल के रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 3 मार्च 2016 को शीतल गौतम (Sheethal Goutham) से शादी की थी. रॉबिन उथप्पा ने काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया था.
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की वाइफ शीतल गौतम (Sheethal Goutham) भी स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आती हैं. शीतल पूर्व में टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. शीतल के भाई अर्जुन गौतम भी टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं.
रॉबिन उथप्पा और शीतल बेंगलुरु के एक ही कॉलेज में थे. शीतल इस कॉलेज में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की सीनियर थीं. सात साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था.
उथप्पा (Robin Uthappa) क्रिश्चियन परिवार से आते हैं, जबकि शीतल गौतम (Sheethal Goutham) का हिंदू धर्म से ताल्लुक हैं. ऐसे में इन दोनों ने 3 मार्च 2016 को पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की और एक हफ्ते बाद 11 मार्च 2016 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी.
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और शीतल गौतम (Sheethal Goutham) अक्टूबर 2017 में पहली बार माता-पिता बने थे. वहीं हाल ही में जुलाई के महीने में शीतल गौतम ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम ट्रिनिटी थिया उथप्पा रखा है.