Rohit Sharma: रोहित शर्मा की इस बात से फंस गई BCCI, टीम इंडिया के प्लेयर्स को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Rohit Sharma Statement: भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को नहीं लगता कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत नेशनल टीम का कोई भी खिलाड़ी 31 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों से हटेगा.

तरुण वर्मा Mar 23, 2023, 13:27 PM IST
1/5

जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर तक राष्ट्रीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है और रोहित ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और खुद खिलाड़ियों पर होगी. ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा और अंतिम वनडे 21 रनों से हारने और सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद रोहित ने पत्रकारों से कहा,‘यह चिंताजनक है. हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है, जिन्हें वास्तव में प्लेइंग इलेवन में शामिल रहना था.’ रोहित ने कहा,‘वे (खिलाड़ी) सभी सीनियर हैं. इसलिए वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते हैं और अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट अधिक हो रही है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों से आराम ले सकते हैं. वैसे मुझे संदेह है कि ऐसा होगा.’ 

2/5

आईपीएल 28 मई को समाप्त होगा जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को लंदन के ओवल में सात जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए केवल एक सप्ताह से अधिक का ही समय मिल पाएगा. रोहित ने कहा कि 50 ओवरों के वर्ल्ड कप को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों को संकेत दे दिए हैं. रोहित ने कहा,‘यह सब अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है. खिलाड़ियों पर अब फ्रेंचाइजी का अधिकार है, इसलिए हमने उन्हें कुछ हद तक संकेत दे दिए हैं. आखिर में यह फ्रेंचाइजी का फैसला होगा और सबसे महत्वपूर्ण यह खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वह अपने शरीर का ध्यान रखें.’

3/5

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी द्विपक्षीय सीरीज के दौरान बुमराह की सेवाएं नहीं मिली जबकि अहमदाबाद में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान अय्यर के पीठ की चोट फिर से उभर आई और वह इसके बाद वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए. रोहित ने कहा,‘ईमानदारी से कहूं तो खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए हर कोई अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है. हम खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर काफी ध्यान दे रहे हैं और इसलिए हमने बीच-बीच में कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया.’

4/5

रोहित ने कहा,‘हम अपनी तरफ से उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. मैं विशेषज्ञ नहीं हूं जो आपको बता सकूं कि चोट फिर से क्यों उभर रही हैं. हमारी चिकित्सा टीम इस पर ध्यान दे रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि वर्ल्ड कप तक हमारे 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार रहें.’

5/5

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अय्यर का आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना नहीं है.रोहित ने कहा,‘निश्चित तौर पर जब आप बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं तो चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस पर बहुत अधिक गौर नहीं करते हुए आप उन्हीं चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं जो आपके हाथ में हैं. चोटिल होने पर खिलाड़ियों को भी निराशा होती है. वह खेलना चाहते हैं, इसलिए यह दुखद है लेकिन आखिर में आप इस मामले में कुछ खास नहीं कर सकते.’

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link