Team India: छठा U-19 वर्ल्ड कप जीतने की दहलीज पर भारत, जानिए वो 5 नाम जिन्होंने टीम को बनाया चैंपियन

Under-19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपना लोहा मनवाते हुए भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. अब भारत छठी बार यह टूर्नामेंट जीतने से मात्र एक मैच दूर है. विराट कोहली भी भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. चलिए जानते हैं उन 5 कप्तानों के बारे में जिनकी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता बना.

शिवम उपाध्याय Thu, 08 Feb 2024-4:58 pm,
1/6

छठा वर्ल्ड कप जिता पाएंगे उदय सहारन?

मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में उदय सहारन की कप्तानी शानदार रही है. उन्होंने न सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी से भी गदर मचाया है. वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 389 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भारत की फाइनल में टक्कर होनी है. अगर भारत यह फाइनल जीतता है तो उदय अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के छठे कप्तान बन जाएंगे.

 

2/6

2000 में जीता था भारत ने पहला खिताब

भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले पहले कप्तान मोहम्मद कैफ थे. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. इसक बाद भारत को दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने में 8 साल लग गए.

 

3/6

2008 में कोहली ने जिताया

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत को दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जिताया. उनकी कप्तानी में भारत ने 2008 में टूर्नामेंट जीता था. फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 12 रन से मात दी थी.

 

4/6

2012 में फिर जीता भारत

भारत ने एक तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब 2012 में जीता, जब टीम की कमान उन्मुक्त चंद के हाथों में थी. फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें भारत ने 14 बॉल रहते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की.

 

5/6

2018 में जीता चौथा टाइटल

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का चौथा टाइटल जीता. इसके फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से रौंदा था. भारत ने 67 गेंद रहते हुए यह मैच अपने नाम किया.

 

6/6

2022 में आखिरी बार जीता था भारत

भारत ने 2022 में अपना आखिरी अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी यश ढुल के हाथों में थी. इंग्लैंड को फाइनल में भारतीय युवा टीम ने 4 विकेट से मात दी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link