इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं IPL मे सबसे तेज शतक
आईपीएल के 12 साल के इतिहास में कई शतक लगे हैं, लेकिन कुछ सैंकड़े ऐसे भी हैं जो काफी कम गेंदों में बनाए गए हैं.
क्रिस गेल
आईपीएल में सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले के वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल टॉप पर हैं. 6 आईपीएल शतक जड़ने वाले क्रिस गेल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए बैंगलोर के चिन्नास्वामी मैदान पर टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली, और सबसे कम गेंदों में 100 रन बनाए. गेल ने पहले मात्र 30 गेंदों में सैंकड़ा लगाया और उसके बाद 66 गेंदों में 13 चौकों और 17 छक्कों की दम पर नाबाद 175 रन ठोंक डाले. क्रिस गेल का यह शतक पुणे वॉरियर्स के खिलाफ लगा था.
यूसुफ पठान
भारतीय टीम के पिंच हिटर के रूप में मशहूर यूसुफ पठान आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे भारतीय हैं, जिनके नाम सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है. गेल के बाद यूसुफ पठान का नंबर आता है, जिन्होंने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 37 गेंदों में 100 रनों की पारी खेल डाली. इस दौराना यूसुफ पठान ने 9 चौके और 8 छक्के लगाए.
डेविड मिलर
आईपीएल में 'किलर मिलर के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने भी आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक पूरा करने का करिश्मा किया है. साल 2013 मोहाली के मैदान पर किंग्स इलवेन पंजाब की तरफ खेलते हुए डेविड मिलर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर धावा बोलते हुए 38 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर कुल 101 रन बना दिए थे. इस दौरान मिलर के बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले थे.
एडम गिलक्रिस्ट
साल 2009 में आईपीएल सीजन 2 के दौरान इस लीग का पहला सबसे तेज शतक आया था. यह सैंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान के तौर लगाया था. उस वक्त एडम गिलक्रिस्ट ने 42 गेंदों में शतक पूरा करते हुए, 9 चौके और 10 छक्कों की बदौलत कुल 47 गेंदों में 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
एबी डिविलियर्स
वनडे क्रिकेट में महज 31 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स आईपीएल में सबसे फास्ट सैंकड़ा जड़ने के मामले में 5वे स्थान पर काबिज हैं. 14 मई साल 2016 को आरसीबी की तरफ से खेलते हुए गुजराज लॉयंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों में शतक पूरा किया था. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 52 बॉल में 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रनों की बेहतरीन और बेजोड़ पारी खेली.