Today Cricketers Birthday: Jasprit Bumrah से Ravindra Jadeja तक ये 5 इंडियन क्रिकेटर्स आज सेलिब्रेट कर रहे बर्थडे, जानिए इनके कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स

Indian Cricketers Birthday: आज यानी 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसमें तीन तो ऐसे हैं तो वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह और करुण नायर का आज बर्थडे है. श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा थे और आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेलते नजर आएंगे. आइए आपको इन खिलाड़ियों के कुछ इंटरेस्टिंग रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

शिवम उपाध्याय Dec 06, 2023, 10:33 AM IST
1/5

बूम-बूम बुमराह

टीम इंडिया के घातक पेसर जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जनवरी 2016 में किया था. बुमराह ने अभी तक कुल 30 टेस्ट-128 विकेट, 89 वनडे-149 विकेट और 62 टी20-74 विकेट खेले हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में बुमराह ने 4 चौके और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाकर सबको हैरान कर दिया था.

 

2/5

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आज 29 साल के हो गए हैं. उनका इंटरनेशनल डेब्यू नवंबर 2017 में हुआ था. अय्यर ने अब तक 10 टेस्ट-666 रन, 58 वनडे-2331 रन और 51 टी20-1104 भारत के लिए खेले हैं. वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो बैक टू बैक सेंचुरी ठोकी थी. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.

 

3/5

रवींद्र जडेजा

दुनिया के घातक ऑलराउंडर्स में से एक टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए हैं. जडेजा ने फरवरी 2009 में भारत के लिए डेब्यू किया था. भारत के लिए अब तक वह 67 टेस्ट- 2804 रन और 275 विकेट, 197 वनडे-2756 रन और 220 विकेट और 64 टी20-457 रन और 51 विकेट खेल चुके हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000+ रन और 500+ विकेट लेने वाले जडेजा दिग्गज कपिल देव के बाद सिर्फ दूसरे प्लेयर हैं.  

 

4/5

करुण नायर

भारत के लिए कुल 6 टेस्ट मैच खेलने वाला यह बल्लेबाज आज 32 साल का हो गया है. 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाए. बता दें कि नायर ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहारा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें 46 रन बनाए हैं.

 

5/5

आरपी सिंह

टीम इंडिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 38 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू सितंबर 2005 में किया था. वह कुल 14 टेस्ट-40 विकेट, 58 वनडे-69 विकेट और 10 टी20-15 विकेट खेले. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में आरपी सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link