इन 5 क्रिकेटर्स ने लगातार खेले हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच
टेस्ट को क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है, यहां लंबी पारी खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है.
एलिस्टेयर कुक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंग्लैंड के पूर्व कैप्टन एलिस्टेयर कुक का है, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कुक को इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेलने वाले कुक ने 159 टेस्ट मैच लगातार खेले थे. आपको बता दें कि कुक ने साल 2006 में इंडिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था, मगर सीरीज के आखिरी मैच में कुक अपनी खराब तबियत की वजह से खेल नहीं पाए थे. हालांकि उसके बाद कभी भी कुक इंग्लैंड टेस्ट टीम से बाहर नहीं हुए. इतना ही नहीं कुक इंग्लैंड की तरफ से 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने. कुक ने साल 2018 में भारत के खिलाफ ओवल में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.
मार्क वॉ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर हैं. मार्क वॉ का नाम आज किसी भी परिचय का मोहताज नहीं हैं. मार्क वॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हमेशा ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, खासकर लेग साइड में मार्क वॉ के स्ट्रोक्स देखते ही बनते थे. मार्क ने 3 जून 1993 से लेकर 19 अक्टूबर 2002 के बीच बिना आराम किए लगातार 107 मैच खेले.
सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का नाम आता है जिन्हें दुनिया के महान क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है. भारत के इस महान सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. गावस्कर ने 23 जनवरी 1975 से लेकर 3 फरवरी 1987 तक लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे.
ब्रैंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम क्रिकेट की दुनिया के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. मैकुलम सीमित ओवर्स की क्रिकेट में अपनी आक्रमकता के लिए मशहूर थे तो वहीं उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी कम प्रभावशाली नहीं रहा. मैकुलम ने अपने करियर में मार्च 2004 से लेकर फरवरी 2016 तक लगातार 101 टेस्ट मैच खेले. हालांकि कमर दर्द की परेशानी की वजह से उन्होंने 34 साल की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी.
एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में लिया जाता है. एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की, लेकिन चोटों के कारण उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. बावजूद इसके उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए लगातार 98 टेस्ट मैच खेले थे.