भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस प्लेयर की पत्नी है `धाकड़ गर्ल`, हर फोटो पर दिल हार बैठेंगे आप

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को अपनी कप्तानी में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) चैंपियन बनाने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने साल 2021 में सिमरन खोसला से शादी की थी. उनकी पत्नी फिटनेस के मामले में अपने पति को भी टक्कर देती है.

1/6

कौन हैं उन्मुक्त चंद की वाइफ?

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की न्यूली मैरिड वाइफ का नाम सिमरन खोसला (Simran Khosla) है, दिखने में किसी 'धाकड़ गर्ल' से कम नहीं हैं.

 

2/6

कब हुआ सिमरन का जन्म?

सिमरन खोसला (Simran Khosla) का जन्म 9 सितंबर 1993 को हुआ था. वो अपने पति उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) से महज 5 महीने और 14 दिन छोटी हैं.

3/6

सिमरन का प्रोफेशन

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की वाइफ सिमरन खोसला (Simran Khosla) पेशे से फिटनेस एंड न्यूट्रीशन कोच (Fitness & Sports Nutrition Coach) हैं. 

4/6

बिजनेसवूमेन हैं सिमरन

सिमरन खोसला (Simran Khosla) खुद का बिजनेस करती हैं. वो 'Buttlikeanapricot' कंपनी की ओनर और फाउंडर हैं.

5/6

फिटनेस फ्रीक हैं उन्मुक्त की वाइफ

सिमरन खोसला (Simran Khosla) अपने वर्कआउट पर पूरा ध्यान देती हैं, वो रेग्युलर एक्सरसाइज से खुद को फिट रखती है.

6/6

सिमरन के हुए उन्मुक्त

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand)  ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सिमरन खोसला (Simran Khosla) के साथ सात फेरे लिए. शादी में दूल्हे ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी है और वहीं दुल्हनने पारंपरिक कुमाउनी पिचोरा पहना हुआ है. सिमरन ने मेकअप भी बेहद सादा किया हुआ है. शादी में भारी भरकम जूलरी को छोड़ उन्होंने हल्का सा मांग टीका और नथ पहनी हुई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link