Virat Kohli बने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर, लेकिन Lionel Messi से कमाते हैं 5 गुना कम पैसा!

फोर्ब्स की लिस्ट में लियोनल मेसी दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी. विराट कोहली बने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर.

1/10

विराट से 5 गुना ज्यादा कमाते हैं मेसी

विराट कोहली भले ही दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हो लेकिन फिर भी उनकी कमाई मेसी के मुकाबले 5 गुना कम है. 

2/10

विराट और मैसी की कमाई में है कितना अंतर

विराट ने पिछले 1 साल में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है. लियोनेल मेसी की एक साल की कुल कमाई 889 करोड़ रुपये है.

3/10

दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं मेसी

फोर्ब्स की लिस्ट में लियोनेल मेसी खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं.

4/10

880 करोड़ रुपये कमाते हैं मेसी

लियोनेल मेसी की एक साल की कुल कमाई 889 करोड़ रुपये है. मेसी ने पिछले साल विज्ञापनों से करीब 644 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 245 करोड़ रुपये है.

5/10

विराट की इनकम है 175 करोड़ रुपये

विराट कोहली की एक साल की कुल कमाई 175 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल उन्होंने विज्ञापनों से करीब 147 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं सैलरी या विनिंग प्राइज से उनकी सालाना इनकम 28 करोड़ रुपये है.

6/10

साने का IPhone

लियोनल मेसी के पास सोने का आईडिजाइन आईफोन XS है. इसपर उनके नाम के अलावा उनके बच्चों का नाम और पत्नी का नाम लिखा है. 

 

7/10

मेसी की पसंदीदा कार है Land Rover

मेसी को गाड़ियों का खूब शॉक है. उनके पास कई तरह की लग्जरी कारें हैं जिसमें Ferrari 335 S Spider Scaglietti, Ferrari F430 Spyder, Maserati Gran Turismo MC Stradale, Land Rover जैसी कई कारें मौजूद हैं.

 

8/10

कोहली का विराट कलेक्शन

विराट के पास Audi Q7, Audi RS5, Audi RS6, A8 L, R8 V10 LMX, Bentley Continental GT और Range Rover Vogue जैसी शानदार कारें पहले ही मौजूद हैं.

 

9/10

मेसी का आलीशान बंगला

बार्सिलोना में लियोनेल मेसी का एक शानदार बंगला है. उनके घर से समुद्र दिखता है और उनके घर पर एक छोटा फुटबॉल ग्राउंड भी है.

 

10/10

विराट कोहली का लग्जरी घर

कोहली के घर की कीमत करोड़ों में है और यह अंदर से भी काफी खूबसूरत दिखता है. जो किसी महल से कम नहीं है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link