Virat Kohli: टेस्ट में बड़ा धमाका करने से कुछ रन दूर कोहली, हैदराबाद में फैंस को देंगे झूमने का मौका!

India vs England, Hyderabad Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने से कुछ रन दूर हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही यह मुकाम हासिल कर सकते हैं.

शिवम उपाध्याय Sun, 21 Jan 2024-11:21 pm,
1/5

फॉर्म में हैं कोहली

विराट कोहली इस समय घातक फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप 2023 में टॉप स्कोरर में रहने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी कोहली के बल्ले से अच्छे शॉट्स देखने को मिले थे. उनका दो टेस्ट मैचों की चारों पारियों में स्कोर 46, 12, 38 और 76 रहा. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में फैंस और टीम दोनों को ही उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

 

2/5

इस मुकाम से 152 रन दूर कोहली

कोहली एक्टिव प्लेयर्स की लिस्ट में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. वह हैदराबाद में होने वाले टेस्ट मैच में अगर 152 रन बना लेते हैं तो उनके इस फॉर्मेट में 9000 रन पूरे हो जाएंगे. वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

 

3/5

चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

याद दिला दें कि कोहली भारत के टेस्ट फॉर्मेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह 113 टेस्ट मैचों में अब तक 8848 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक भी निकल हैं.

 

4/5

तेंदुलकर टॉप पर

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. उनके नाम 15921 रन हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 13265 रन बनाए हैं. वहीं, लिटिल मास्टर नाम से मशहूर सुनील गावस्कर इस लिस्ट में 10122 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

 

5/5

भारत में शानदार हैं टेस्ट आंकड़े

विराट कोहली के घरेलू टेस्ट मैचों में शानदार आंकड़े हैं. उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेलते हुए 4144 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 60 से ऊपर की है. वहीं, अपने घर में खेलते हुए उन्होंने 14 शतक और 12 अर्धशतक भी जड़े हैं. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर भी भारत में ही आया था. उन्होंने नाबद 254 रन की पारी खेली थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link