कौन हैं क्रिकेटर Shreyas Gopal की वाइफ Nikitha Shiv? खूबसूरती में मॉडल को देती हैं टक्कर

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव (Nikitha Shiv) से शादी कर ली है. ये दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर निकिता कौन हैं, तो आइए हम उन्हें आपसे रूबरू करा रहे हैं.

Nov 26, 2021, 13:16 PM IST
1/6

एक दूजे के हुए श्रेयस-निकिता

श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने निकिता शिव (Nikitha Shiv) के साथ 25 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए. मैरिज सेरेमनी में रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद रहे.

2/6

फिल्मी अंदाज में किया था प्रपोज

श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने बेहद फिल्मी अंदाज में 11 अगस्त 2021 को अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिव (Nikitha Shiv) को प्रपोज किया, जिसके बाद उनकी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी उन्हें बधाई दी.

3/6

निकिता ने मणिपाल से की पढ़ाई

निकिता शिव (Nikitha Shiv) ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनोलॉजी (Manipal Institute of Technology) से अपना ग्रेजुएशन किया है.

4/6

खुद की कंपनी शुरू की

निकिता शिव (Nikitha Shiv) ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बेंगलुरु में कई सॉफ्टवेयर कंपनीज में काम किया किया. इसके बाद उन्होंने The Mana Network नाम से कंपनी शुरू की.

5/6

निकिता को ट्रैवलिंग का शौक

निकिता शिव (Nikitha Shiv) को ट्रैवलिंग का काफी शौक है. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करती हैं.

6/6

फिटनेस फ्रीक हैं निकिता

निकिता शिव (Nikitha Shiv) अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं, उन्हें जिम में वर्कआउट करना काफी पसंद है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link