Yuvraj Singh: पिता भी थे क्रिकेटर, वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस; इस खिलाड़ी ने भारत को जिताए 2 वर्ल्ड कप

Hazel Keech: भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था. युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह भी क्रिकेटर थे. युवराज सिंह ने साल 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीज से शादी थी. हेजल दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं.

1/5

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हेजल कीज (Hazel Keech) की मुलाकात साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. युवराज के दोस्त हरभजन सिंह ने दोनों को एक-दूसरे को मिलवाया था. हेजल क्रिकेट को ज्यादा पसंद नहीं करती थीं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. 

2/5

युवराज सिंह और हेजल कीच ने 12 नवंबर 2015 को सगाई कर ली और 30 नवंबर 2016 को एक साल बाद शादी कर ली. चंडीगढ़ में युवराज सिंह और हेजल की शादी सिख रीति-रिवाज से की गई. इसके बाद दिल्ली में क्रिकेट और बॉलीवुड के लोकप्रिय लोगों के लिए समारोह का आयोजन किया गया. 

3/5

हेजल कीज (Hazel Keech) एक फेमस बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर हैं. हेजल कीज ने अपने करियर की शुरुआत 3 साल की उम्र में ही की थी. इसके बाद वह भारत शिफ्ट हो गईं और उन्होंने बॉलीवुड में काम करना जारी रखा, लेकिन शादी के बाद उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया.

4/5

हेजल कीज (Hazel Keech) फेमस भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस, ब्रिटिश डांस शो 'मिस मार्पल' और भारतीय डांस शो 'झलक दिखला जा' में दिखाई दी हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों 'बॉडीगार्ड' और 'बिल्ला' फिल्मों भी दिखाई दीं. वह हैरी पॉटर सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. 

5/5

युवराज सिंह ने अपने दम पर भारतीय टीम को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप दिलाया था. इसके बाद 2011 में वह 'मैन ऑफ द सीरीज' बने थे. 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 15 विकेट और 362 रन भी बनाए थे. युवराज सिंह के पिता जोगराज सिंह (Yograj Singh) भी फेमस क्रिकेटर रहे थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link