Team India: इन प्लेयर्स ने धूमधाम से मनाया दीपावली का त्योहार, Photos में देखिए जश्न का माहौल
Indian Cricketers: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. 24 अक्टूबर को भारत के साथ ही सारी दुनिया में दीपावली का त्योहार बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. भारतीय क्रिकेटर्स ने भी दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम तरीके से मनाया.
महिला क्रिकेटर्स ने भी दीवाली का त्योहार भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया. स्मृति मंधाना ने पीले रंगे के सूट में फोटो शेयर किया है. फोटो में उनके माता-पिता दिख रहे हैं.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल ने वाइफ के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. मयंक अग्रवाल आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और भारतीय टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं.
युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं. उन्होंने चहल का साथ दिवाली मनाई. चहल इस समय सिडनी पहुंच चुके हैं, जहां टीम इंडिया को नीदरलैंड के साथ मैच खेलना है.
स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने भी अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की है. इसमें उनकी वाइफ और दोनों बेटियां दिखाई दे रही हैं. गंभीर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और BJP से सांसद हैं.
भारतीय टीम को साल 2011 का वर्ल्ड कप दिलाने वाले जहीर खान ने अपनी वाइफ सागरिका घाटके के साथ फोटो शेयर की है. दोनों ने ही सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं.