नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बांग्लादेश की आजादी के 50वें सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ढाका पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने ढाका में कई स्थानी कलाकारों और अन्य सेलिब्रिटीज से मुलाकात की. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की शुरुआत के बाद यह पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है.



पीएम मोदी-शाकिब की मुलाकात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार के दिन ढाका में कई तबकों से मुलाकात की. वो बांग्लादेश के यंग एचीवर्स से भी मिले जिसमें बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) शामिल रहे. शाकिब के साथ बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे.


 



आईपीएल में नजर आएंगे शाकिब


बांग्लादेश (Bangladesh) के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के तरफ से आईपीएल 2021 (IPL 2021) में खेलने की इजाजत मिल गई है. 28 मार्च को शाकिब चेन्नई पहुंचेंगे. इस साल की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है.