India vs Australia Women Test, Day 1 Highlights : भारत की पेसर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (Sneh Rana) की गेंदों का सामना करना आसान नहीं. ये बात आज ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भी मान गई होगी. पूजा और स्नेह ने गुरुवार को एकमात्र महिला टेस्ट मैच के शुरुआती दिन पिच से मिल रही असमान उछाल का पूरा फायदा उठाया जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 219 रन पर समेट दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूजा और स्नेह का धमाल


मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने टॉस जीता लेकिन ये फैसला कुछ सही साबित नहीं हुआ. दिन के खेल के दौरान भारत के दबदबे की शुरुआत पूजा ने की जिन्होंने स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पस्त कर दिया. पूजा ने 16 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा स्नेह राणा ने 56 रन पर 3 विकेट हासिल किए. दीप्ति शर्मा ने 45 रन देकर 2 विकेट लिए.


मैकग्रा का पचासा, 77.4 ओवर में आउट हुई AUS टीम


ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ताहलिया मैकग्रा ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 56 गेंदों पर 8 चौके लगाते हुए 50 रन बनाए. हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पारी 77.4 ओवर में सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही ओपनर फोएबे लिचफील्ड (0) का विकेट गंवा दिया, जो बेथ मूनी के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुईं. 


स्मृति मंधाना जमीं, भारत अभी 121 रन पीछे


भारतीय टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 98 रन बना लिए. ओपनर स्मृति मंधाना स्टंप्स के समय 43 रन बनाकर क्रीज पर जमी थीं, जिन्होंने 49 गेंद में 8 चौके लगाए हैं. शेफाली वर्मा ने भी अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 59 गेंद में 8 चौके लगाते हुए 40 रन बनाए. शेफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. भारत अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम से 121 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट बाकी हैं.



ताहलिया और मूनी ही जम पाईं


इससे पहले ताहलिया ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाकर भारत को दबाव में डालने की कोशिश की. उन्होंने अपने 5वें टेस्ट में तीसरा अर्धशतक पूरा किया. उन्हें 24 और 45 रन के निजी स्कोर पर दो जीवनदान भी मिले. बेथ मूनी के साथ तीसरे विकेट की 80 रन की साझेदारी के दौरान ज्यादातर रन ताहलिया के बल्ले से निकले. वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहीं थी लेकिन स्नेह की गेंद पर मिडविकेट पर राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठीं.