नई दिल्‍ली : घरेलू क्रिकेट में बल्‍लेबाजी में नई सनसनी माने जा रहे बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने फि‍र से कमाल किया है. लखनऊ में दिलीप ट्राफी के अपने डेब्‍यू मैच में पृथ्‍वी शॉ ने शतक जमाया. इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए इस युवा बल्‍लेबाज ने अपने डेब्‍यू को सफल कर दिया. इससे पहले रणजी ट्रॉफी के पहले ही मैच में भी पृथ्‍वी शॉ ने शतक बनाया था. घरेलू क्रिकेट में अब उन्‍होंने इस मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर की राह पकड़ ली है. रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में 18 वर्ष से कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन ने भी रणजी, ईरानी और दिलीपी ट्रॉफी के डेब्‍यू मैच में शतक बनाए थे. पृथ्‍वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में शतक बना दिया है. अब उनकी निगाहें ईरानी ट्रॉफी पर होंगी. मुंबई का ये बल्‍लेबाज उस समय भी चर्चा में आया था, जब उसने अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में ही शतक ठोककर तेंदुलकर के कमाल को दोहराया था. इससे पहले पृथ्‍वी शॉ 2013 में हैरिस शील्ड एलीट डिविजन मैच में 546 रन का स्कोर बनाकर खबरों में आए थे.


यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE : पृथ्वी 'आकाश' की ओर, पिता चाहते हैं सचिन जैसा करियर


सचिन ने 1988 में अपना पहला रणजी मैच खेला था. इसमें उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए गुजरात के विरुद्ध 129 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इसके बाद उन्‍होंने ईरानी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भी शतक जड़ा था.


यह भी पढ़ें : भारत को मिल गया दूसरा 'सचिन', पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर रचा इतिहास


पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर रचा था इतिहास
बता दें कि 14 साल की उम्र में पृथ्वी शॉ ने 546 रन बनाकर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया था. मुंबई के पृथ्वी शॉ ने प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्रॉफी के अंतर स्कूल क्रिकेट मैच में सेंट फ्रांसिस डि एसिसी बोरीवली के खिलाफ रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 546 रन की पारी खेली थी, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है. मुंबई के इस उभरते हुए बल्लेबाज पृथ्वी ने आजाद मैदान पर खेले गए मैच में 85 चौके और पांच छक्के मारे थे. इसके साथ ही पृथ्वी आधिकारिक अंतर स्कूल मैच में 500 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले स्कूली क्रिकेटर भी बने थे.