नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर अपने दूसरे अभ्यास मैच में इंडिया ए ने लीसेस्टरशर के खिलाफ 4 विकेट पर 458 रनों का विशाल स्कोर बनाया. भारत ए का स्कोर फिलहाल लिस्ट ए मैचों में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले सर्रे ने ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ 207 वनडे चैम्पियनशिप में 496 रन बनाए थे. इंडिया ए ने 2016 के नॉटिंघमशायर बनाम नॉर्थम्प्टनशायर के 8 विकेट पर 445 के रिकॉर्ड को तोड़ा है. सरे के बाद इंडिया ए दूसरी ऐसी टीम बन गई है, जिसने वन डे में 450 से अधिक का स्कोर किया. इंडिया ए ने लिस्ट ए द्वारा बनाए गए भारतीय टीम द्वारा अधिकतम स्कोर के रिकॉर्ड को भी बेहतर किया. इससे पहले इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 2013 में 3 विकेट पर 433 रन बनाए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के शानदार शतकों की मदद से भारत ए ने 22 जून से शुरू हो रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज से पहले लीसेस्टरशर को दूसरे अभ्यास मैच में 281 रन से हरा दिया. भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 458 रन का स्कोर बनाया. जवाब में लीसेस्टरशर की टीम 40.4 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई. 


रनों के इस भव्य मेले की शुरुआत युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने की. अपनी आईपीएल फॉर्म को जारी रखते हुए पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में आक्रामक 132 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए. उनके साथी ओपनर मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों पर 151 रनों की विशाल पारी खेली. मयंक आउट नहीं हुए, बल्कि उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. 


अंडर-19 के स्टार शुभमन गिल ने हार्ट हिटिंग का अभ्यास किया और 54 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली, लेकिन विशाल स्कोर की बुनियाद पृथ्वी और मयंक ने ही रखी. दोनों के बीच 26 ओवरों में 221 रनों की साझेदारी हुई. लीसेस्टरशायर की टीम में 5 खिलाड़ी डेब्यू कर रहे थे. इनमें से ओपनिंग गेंदबाज बेन माइक के 3 ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने 46 रन ठोक दिए. 



रिचर्ड जोन्स ने 10 ओवर में 68 रन दिए. इंग्लैंड में इस सीजन में अधिकांश मैच हाई स्कोरिंग हो रहे हैं. इनमें दोनों टीमें 350 से अधिक रन बना रही हैं. मंगलवार को ही इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 491 रन बनाए. 


लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड


496/4 - सरे बनाम ग्लूसेस्टरशायर, 2007


481/6 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018


458/4 - इंडिया- ए बनाम लीसेस्टरशायर, 2018


445/8 - नॉटिंघमशायर बनाम नॉर्थम्प्टनशायर, 2016


444/3 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2016