Prithvi Shaw career stats: भारत ने दुनिया को बहुत से ऐसे क्रिकेटर दिए जिन्होंने इस खेल में बड़े मुकाम हासिल किए और कर भी रहे हैं. ऐसा ही एक ओपनर रहा जिसने हर गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई. वह जब ओपनिंंग के लिए मैदान पर उतरते तो क्रिकेट प्रेमी और उनके फैंस तूफानी बल्लेबाजी देखने को बेताब रहते. नाम तो आपने सुना ही होगा- वीरेंद्र सहवाग. दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से ताल्लुक रखने वाले सहवाग ने क्रिकेट की दुनिया में कई कीर्तिमान हासिल किए. एक और युवा बल्लेबाज भारत के लिए खेला जिसकी बल्लेबाजी में सहवाग की झलक दिखती है लेकिन वह पिछले 17 महीने से टीम से बाहर चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई-2021 में खेले आखिरी इंटरनेशनल मैच


घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 12 मैच खेले हैं. हालांकि इसमें वनडे की संख्या 6 है जबकि 5 टेस्ट और 1 ही टी20 इंटरनेशनल मैच है. शॉ लगातार खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित कर रहे हैं लेकिन भारतीय टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है. वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम के साथ नहीं थे. शॉ ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच टी20 के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. वह हाल में विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते नजर आए.


टी20 के मुफीद है अंदाज


भारतीय टीम में कई युवाओं को मौके मिल रहे हैं लेकिन पृथ्वी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अगर उनके अंदाज की बात की जाए तो वह तेज शुरुआत करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ अपने पिछले वनडे मैच में 138 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पृथ्वी ने 39 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 54 रन ठोके. वह ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाते हैं और ऐसे में एक तेज शुरुआत वह टीम को दिला सकते हैं.


टी20 में लगा चुके हैं शतक


पृथ्वी ने अभी तक अपने करियर में एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 5 टेस्ट, 6 वनडे भी खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 339 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 31.5 के औसत से 189 रन बनाए. टी20 मैच में वह श्रीलंका के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे. वह टी20 के ओवरऑल करियर में 92 मैचों में 2401 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर