IND vs SL: सेलेक्टर्स के एक फैसले ने खत्म किया इस खिलाड़ी का टी20 करियर! टीम में अब दूर-दूर तक नहीं बनती जगह!
India VS Sri Lanka: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने एक दिग्गज खिलाड़ी के श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था.
India VS Sri Lanka T20 Series: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए छोटे फॉर्मेट में बदलाव का दौर शुरू कर दिया है. 3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. इस सीरीज में टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है, वहीं एक सीनियर खिलाड़ी अपनी जगह नहीं बना सका है. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा था.
टी20 टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. लेकिन दिग्गज स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सके हैं. आर अश्विन (R Ashwin) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच खेले थे, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद वह टी20 क्रिकेट में दिखाई नहीं दिए हैं. वह अब टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
लंबे समय बाद टी20 में की थी वापसी
टीम इंडिया ने इसी साल जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज का दौरा किया था. इसी दौरे पर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 टीम में वापसी की थी. आर अश्विन (R Ashwin) एशिया कप 2022 में भी खेले थे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 8.15 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 6 विकेट ही हासिल कर सके थे.
टी20 क्रिकेट में अभी तक के आंकड़े
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 65 टी20 मैचों में 62 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 88 टेस्ट मैच खेलते हुए 449 विकेट हासिल किए हैं, वहीं 113 वनडे मैचों में उन्होंने 151 लिए हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं