IND vs NZ 1st Test Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे बेंगलुरु में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में भारतीय टीम की ये तीसरी हार है. उसे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ने बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड


भारतीय टीम बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रनों पर सिमट गई. यह घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का टेस्ट में सबसे लोएस्ट स्कोर है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर सीरीज में 356 रन की बढ़त हासिल की. भारत ने फिर 462 रन बनाकर मैच में वापसी की और उसे दूसरी पारी में 106 रन की बढ़त मिली. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का टारगेट मिला. उसने 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया.


रचिन रवींद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच


न्यूजीलैंड के लिए युवा स्टार रचिन रवींद्र ने पहली पारी में 157 गेंद पर 134 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाकर मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई. रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने मैच के बाद अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का जिक्र किया. रचिन ने बताया कि उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने का काफी फायदा हुआ और वह भारतीय पिचों को समझने लगे.


ये भी पढ़ें: बड़े झटके के लिए तैयार पाकिस्तान, BCCI से नहीं मिलेगी राहत, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर आया बड़ा अपडेट


रचिन रवींद्र ने खोला राज


रचिन रविंद्र को लाल और काली मिट्टी पर खेलने का अनुभव था जिससे वह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का डटकर सामना कर सके. पहली पारी में शतक जमाने वाले रविंद्र ने कहा ,‘‘चेन्नई में तैयारियों के दौरान हमने अलग अलग पिचों पर, लाल और काली मिट्टी पर अभ्यास किया जिससे काफी फायदा मिला.'' रविंद्र के दादा दादी अभी भी बेंगलुरू में रहते हैं और परिवार के सामने इस तरह की पारी खेलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा, ''यह अच्छा शहर और बल्लेबाजी के लिये अच्छी विकेट थी. परिवार के सामने खेलना जज्बाती था. इससे यह पारी और खास हो गई.''


ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, अब ये हैं फाइनल के समीकरण


वापसी के लिए तैयार रोहित


दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यकीन है कि न्यूजीलैंड के हाथों पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बावजूद उनकी टीम उसी तरह वापसी करेगी जैसे इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार मैच जीतकर की थी. रोहित ने मैच के बाद कहा, ''इस तरह के मैच होते हैं. हम इसे भुलाकर आगे बढेंगे. हमने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाने के बाद चार मैच जीते हैं. हमें पता है कि हर एक खिलाड़ी को क्या करना है.''


ये भी पढ़ें: 'इसकी उम्मीद नहीं थी', बेंगलुरु में हार के बाद भड़के कप्तान रोहित, बताया क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट


रोहित ने की सरफराज और पंत की तारीफ


रोहित ने स्वीकार किया कि हालात को भांपने में उनसे गलती हुई लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी. रोहित ने कहा, ''मैंने प्रेस काफ्रेंस में कहा था कि हमें पता था कि शुरूआत में दिक्कत होगी लेकिन हमने यह नहीं सोचा था कि टीम 46 रन पर आउट हो जाएगी. न्यूजीलैंड में अच्छी गेंदबाजी की और हम नाकाम रहे. दूसरी पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की. जब आप 350 रन पीछे हों तो ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. कुछ अच्छी साझेदारियां बनी. हम सस्ते में आउट हो सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरफराज और ऋषभ ने शानदार बल्लेबाजी की. सरफराज ने काफी परिपक्व पारी खेली.''