ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में ही खेला जाना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज इस टूर्नामेंट को देखते हुए काफी अहम है. इस सीरीज के बीच टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड पर बड़ा खुलासा किया है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के मुताबिक इस टू्र्नामेंट के लिए 17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 


भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि वह इस साल भारतीय टीम द्वारा खेले गए घरेलू वनडे मैचों से तैयार हुई टीम की रूपरेखा से काफी खुश हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप के टीम के लिए  17-18 खिलाड़ियों की पहचान कर ली है. भारत श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन मैच पहले ही चुका है. इस सीरीज के दो मैच हो गए है और तीसरा बुधवार (आज) को यहां खेला जाएगा.


टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान


द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नौ घरेलू वनडे मैचों में वह हासिल किया जो उन्होंने निर्धारित किया था? तो उन्होंने कहा, 'हां काफी हद तक है. कल के मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, हमें इन नौ मैचों से काफी स्पष्टता मिली है. हमें इस स्पष्टता को जारी रखने की जरूरत है. हमारे लिए यह अब अलग-अलग प्लेइंग के कॉम्बिनेशन के बारे में है. हम यह सुनिश्चित करना है कि वर्ल्ड कप के दौरान जरूरत पड़ने पर हम कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकें. हम यह तय करना चाहते है कि वर्ल्ड कप के दौरान आश्चर्यचकित ना हो.'


टीम इंडिया के पास तैयारी के कम मौके


घरेलू वनडे मैचों का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि खिलाड़ी अब आईपीएल में उतरेंगे और उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा. उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा और दुबई में संभावित एशिया कप होगा. द्रविड़ ने कहा, 'हमें घरेलू परिस्थितियों में अब  ज्यादा मैच नहीं मिलेगा. आईपीएल खत्म होने तक काफी हद तक हम  टीम और खिलाड़ियों के बारे में स्पष्ट हो जाएंगे. हमने इसे 17-18 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है.'


बॉलिंग कॉम्बिनेशन में किया जाएगा बदलाव


जसप्रीत बुमराह, अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर जैसे टीम के अहम खिलाड़ी चोट से परेशान है लेकिन  द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि टीम अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो चोटों से उबर रहे हैं और वह ठीक होने पर टीम में जगह के लिए दावा पेश करेंगे. कुछ अलग कॉम्बिनेशन हैं जिन्हें हम आजमाना चाहेंगे. यह एक बड़ा टूर्नामेंट है,  हम अपनी टीम में लचीलापन चाहते हैं. कभी चार तेज गेंदबाज तो कभी तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहते है. टीम के भीतर हम विकल्प रखना चाहेंगे.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे