नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका के हाथों तीसरे वनडे में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टीम इंडिया को 3-0 से मात दे दी. वनडे सीरीज में अपने से कम अनुभव वाली साउथ अफ्रीकी टीम से हारने के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठ रहे हैं. हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान


राहुल द्रविड़ के मुताबिक टीम इंडिया में अगर हमारे ये 2 खिलाड़ी होते तो हालात इतनी बुरी तरह नहीं बिगड़ते. राहुल द्रविड़ ने माना कि वनडे क्रिकेट में हमें छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा की कमी खली. द्रविड़ ने कहा, ‘टीम की लय बैलेंस पर निर्भर करती है. अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठे, 7वें, 8वें नंबर पर ऑलराउंडर के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे.’


ये 2 खिलाड़ी होते तो टीम इंडिया की नहीं होती बुरी हालत


राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा फिटनेस कारणों से बाहर हैं. जब वे वापसी करेंगे तो टीम को गहराई मिलेगी. इससे हमें अलग तरीके से खेलने की सहूलियत भी मिलेगी.  द्रविड़ ने कहा, ‘आप चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि टीम की जरूरत क्या है. श्रेयस अय्यर तीनों मैचों में जल्दी आउट हो गए. हमें पता है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और हम हरसंभव उनका साथ देंगे. लेकिन टीम में हर जगह के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत है और इन हालात में यह आसान नहीं होता.’


जल्द टीम इंडिया में कई तस्वीरें साफ होंगी 


राहुल द्रविड़ ने कहा, 'वेंकटेश अय्यर को मिडिल ऑर्डर में खुद को ढालना होगा. हमें छठे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को तैयार करना है. वेंकटेश हो या हार्दिक पांड्या या रविंद्र जडेजा, जब ये वापसी करेंगे तो हमारे पास कई विकल्प हो जाएंगे.’ द्रविड़ ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका का दौरा आंखें खोलने वाला था और 2023 वर्ल्ड कप से पहले जितने ज्यादा वनडे खेलेंगे, टीम कॉम्बिनेशन को लेकर तस्वीर साफ होती जाएगी. हमें पता है कि हम कहां है और सभी को अपनी भूमिका के बारे में पता है. समय के साथ साथ तस्वीर साफ होगी, लेकिन उसके लिए समय सीमा तय नहीं की जा सकती.'