RCB vs RR Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मैच खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की नाबाद 113 रन की पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए जोस बटलर ने नाबाद शतक ठोका और विनिंग सिक्स लगातार अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया. बटलर ने छक्के के टीम को जीत दिलाई और अपना शतक भी पूरा किया. राजस्थान की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटलर का नाबाद शतक


184 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पारी की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में बड़ा झटका लगा. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर 148 रन की पार्टनशिप की, जिसने राजस्थान की जीत में बेहद अहम रोल निभाया. सैमसन 42 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बटलर ने नाबाद रहते हुए 100 रन  की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. बटलर का यह आईपीएल में 100वां मैच था.


गेंदबाजों ने डुबाई RCB की नैया 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने इस मैच में बेहद ही घटिया गेंदबाजी की, जिसके परिणामस्वरूप टीम को हार का सामना करना पड़ा. रीस टॉपली ने भले ही पहले ओवर में यशस्वी जायसवाल को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन इसके बाद किसी भी गेंदबाज का जादू नहीं चल सका. टॉपली ने अपने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. यश दयाल और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला. मयंक डागर, कैमरन ग्रीन और हिमांशु शर्मा विकेटलेस रहे.


कोहली की पारी पर फिर पानी


विराट कोहली की नाबाद 113 रन की पारी पर बटलर और सैमसन ने पानी फेर दिया. RCB की पहले बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2024 का पहला शतक ठोका. कोहली ने 113 रन बनाने के लिए 72 गेंदें लीं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का रहा. इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए. कोहली ने 67 गेंदों में अपना यह शतक पूरा किया. इस शतकीय पारी के दौरान कोहली ने आईपीएल में 7500 रन भी पूरे कर लिए. कोहली के अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 44 रन बनाए.