Team India: बेंच पर बैठे-बैठे तबाह हो रहा इस घातक प्लेयर का करियर? रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे भाव
India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक स्टार खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में मौका नहीं दिया है. जबकि ये प्लेयर विस्फोटक बैटिंग में माहिर है.
Indian Cricket Team: भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर के चोटिल होन के बाद रजत पाटीदार को मौका मिला था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें एक मौका नहीं दे रहे हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. इस खिलाड़ी के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनकी काबिलियत बेंच पर बैठे-बैठे खराब हो रही है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अभी तक रजत पाटीदार को मौका नहीं मिला है. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए हैं. लेकिन फिर भी कप्तान और कोच उन्हें एक मौका देने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में मौजूद बाकी प्लेयर्स अच्छा खेल नहीं दिखा पा रहे हैं. रजत पारी की शुरुआत में टिककर बैटिंग करते हैं, लेकिन जब उनको शानदार शुरुआत मिल जाती है, तो वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं.
रणजी ट्रॉफी में दिखाया दम
आईपीएल के अलावा रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन किया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया और उन्होंने दूसरे स्थान पर रहकर 658 रनों के साथ सीजन का अंत किया. उन्होंने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 3668 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक शामिल हैं. वहीं, 51 लिस्ट मैचों में उन्होंने 1648 रन बनाए हैं.
रजत पाटीदार आईपीएल में RCB टीम की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से कई शानदार पारियां खेली हैं. IPL 2022 उन्होंने 8 मैचों में एक शतक और दो हाफ सेंचुरी के साथ 333 रन बनाए, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली गई 112 रनों की पारी भी शामिल है.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं