Cricket Unique Records: क्रिकेट जगत में कई ऐसे धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने एक मैच में घंटों-घंटों बैटिंग कर रनों का अंबार लगाया है. इस लिस्ट में भारत से भी कई बड़े नाम हैं. आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे बल्लेबाज की कहानी लेकर आए हैं, जिसके नाम एक मैच में सबसे ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. हालांकि, यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड है. आज से 25 साल पहले एक भारतीय बल्लेबाज ने 17 घंटे तक क्रीज पर रहते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 घंटे (1015 मिनट) तक की बैटिंग


दरअसल, 1999 में हुए एक रणजी ट्रॉफी मैच में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए राजीव नायर ने 17 घंटे बैटिंग की और सबको हैरान दिया कर दिया. इस मैच की पहली पारी में जम्मू एंड कश्मीर की टीम 249 रन पर सिमट गई. जवाब में हिमाचल ने राजीव नायर की पारी के दम पर पर 567 रन टांग दिए. तीन नंबर पर बैटिंग करने उतरे राजीव नायर 1015 मिनट (तकरीबन 17 घंटे) तक क्रीज पर बने रहे, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा मिनटों के  लिहाज से खेली गई सबसे लंबी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


तोड़ा था पाकिस्तानी दिग्गज का रिकॉर्ड


राजीव नायर ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज रहे हनीफ मोहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खुद को मिनटों के हिसाब से सबसे बड़ी फर्स्ट क्लास पारी खेलने वाला बल्लेबाज बनाया. हनीफ मोहम्मद ने 1957-58 में खेले गए एक मैच में 970 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. यह मुकाबला पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था.


728 गेंदों का किया सामना


जम्मू एंड कश्मीर के गेंदबाजों का दिलेरी से सामना करते हुए राजीव नायर ने 271 रन बनाए. वह टीम के लिए तीन नंबर पर बैटिंग करने आए और 728 गेंदे खेलते हुए यह रन बनाए, जिसमें 26 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा. उनकी इस पारी के दम पर ही हिमाचल की टीम का स्कोर 500 पार पहुंचा. हालांकि, मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में वह इकलौते ही शतकवीर रहे.


इंटरेनशनल क्रिकेट में नहीं मिला मौका


राजीव नायर 20 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सक्रीय रहे. हालांकि, उन्हें कभी भारत की नेशनल टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. फर्स्ट क्लास में उन्हें करियर की बात करें तो 96 मैच खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 20 शतक और 32 अर्धशतकों के साथ 6881 रन बनाए. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 39 विकेट भी दर्ज हैं. उनका बॉलिंग एक्शन लेग ब्रेक गूगली बॉलर था. लिस्ट-ए में इस क्रिकेटर ने 50 मैच खेले, जिसमें 1141 रन और 17 विकेट हासिल किए.