Ramandeep Singh Debut: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में एक 27 साल के भारतीय का सपना पूरा हुआ, जब उन्हें पहली बार देश के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला. सीरीज के पहले ही मैच से इस खास पल का इंतजार कर रहे ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को आखिरकार डेब्यू का मौका मिल गया. हार्दिक पांड्या ने उन्हें कैप पहनाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्टार को मिली इंटरनेशनल कैप


27 साल के रमनदीप सिंह का भारत-साउथ अफ्रीका सेंचुरियन टी20 में इंटरनेशनल डेब्यू करने का सपना पूरा हो गया. उन्हें टॉस से चंद मिनट पहले स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कैप पहनाई. टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसकी पुष्टि की कि रमनदीप सिंह प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं. उन्हें तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह टीम में जगह मिली.



T20 डेब्यू करने वाले बने 118वें भारतीय


रमनदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 118वें खिलाड़ी बने हैं. आईपीएल 2024 में रमनदीप कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 14 मैचों में 201.61 के घातक स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए थे. रमनदीप पिछले महीने 2024 इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे. उन्होंने तीन पारियों में 191.83 की स्ट्राइक-रेट से 94 रन बनाए. इसके अलावा टूर्नामेंट में चार ओवर गेंदबाजी भी की और तीन विकेट झटके. रमनदीप ने अभी तक के अपने करियर में 57 टी20 मैच खेले हैं और 170 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.


इस प्लेइंग-11 के साथ उतरा भारत


संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती. 


साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 


रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला.