मुंबई: रसिक सलाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. 17 साल के सलाम ने रविवार को मुंबई टीम की ओर से दिल्ली की टीम के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पदार्पण किया. उन्होंने मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी का आगाज भी किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रसिक सलाम दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. सलाम को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कैप सौंपी. वे मुंबई इंडियंस के लिए पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. कुलगाम जिले के रहने वाले सलाम को मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था. रसिक सलाम अपने पहले मुकाबले में कोई विकेट नहीं ले सके. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च किए. 

 




ऑफ स्पिन आलराउंडर परवेज रसूल इस टूर्नामेंट में खेलने वाले जम्मू कश्मीर के पहले क्रिकेटर हैं. वे पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले साल पंजाब की फ्रेंचाइजी ने जम्मू कश्मीर के मंजूर दार को चुना था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. 

(भाषा)