रोहित शर्मा कल यानी शुक्रवार से एडिलेड ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. रोहित शर्मा की वापसी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने ये बड़ी दुविधा आ गई है कि यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 201 रन की मजबूत पार्टनरशिप की थी. ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'रोहित शर्मा को इस नंबर पर करनी चाहिए बैटिंग'


अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट ओपनिंग स्लॉट के लिए राहुल-जायसवाल की जोड़ी के साथ बनी रहेगी या राहुल जायसवाल के साथ रोहित को ओपनिंग करने के लिए जगह देंगे? भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. रवि शास्त्री के मुताबिक यह फैसला रोहित शर्मा पर निर्भर करता है कि वह पारी की शुरुआत करना चाहते हैं या मिडिल ऑर्डर में उतरना चाहते हैं. ICC समीक्षा पर बोलते हुए रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के अनुभव के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह भारत के लिए गेम चेंजिंग फैसला साबित हो सकता है, क्योंकि टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज को बराबर करने के लिए उत्सुक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त लेना है.


शास्त्री का बोल्ड बयान


रवि शास्त्री ने कहा, 'रोहित शर्मा बहुत अनुभवी हैं. आपको मिडिल ऑर्डर में रोहित शर्मा के अनुभव की आवश्यकता है. चाहे वह पारी की शुरुआत करें या मिडिल ऑर्डर में, यह उनका चुनाव है. रोहित शर्मा इतने अनुभवी हैं कि वह देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में वह सबसे खतरनाक किस बैटिंग पोजीशन पर हैं और ऑस्ट्रेलिया उन्हें कहां नहीं देखना चाहेगा? यही वह स्थान है जिसे उन्हें चुनना चाहिए. वह लीडर हैं, इसलिए वह ऐसा करने का जोखिम उठा सकते हैं.'


क्या टीम इंडिया लेगी ये बड़ा रिस्क?


रवि शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल को ओपनिंग करते रहना चाहिए, क्योंकि रोहित को यहां (ऑस्ट्रेलिया) आने के बाद से ज्यादा समय नहीं मिला है. बहुत जल्दी ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन का मैच खेलना पड़ा, लेकिन मैं कहूंगा कि उसी सेटअप के साथ आगे बढ़ें. वह (रोहित) पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.' बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन बाद में उन्होंने ओपनर की भूमिका निभाई. रोहित शर्मा ने 5वें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 41 पारियों में 43.35 की औसत से 1,474 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं.