ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रही है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले इस बात पर डिबेट हो रही है कि सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर में से कौन मिडिल ऑर्डर में खेला. इस पर अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्या या अय्यर? वर्ल्ड कप में किसे मिलेगा मौका


पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच की डिबेट को सुलझा दिया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एक्स फैक्टर बताया है.


रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान


रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा, 'मैं उसे (सूर्यकुमार यादव) बहुत करीब से देखूंगा, क्योंकि अगर आपका शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तो आपके पास नंबर 6-7-8 के लिए खिलाड़ी हैं, आप इस समय उसे या श्रेयस अय्यर को खिलाएंगे, लेकिन अगर सभी बल्लेबाज रन बना रहे हैं तो वह आदमी बड़े गेम में एक्स फैक्टर बन जाता है, वह आपको गेम जिता सकता है.'


रवि शास्त्री ने आगे कहा, '6-7-8 पर, हार्दिक के साथ वह सामने वाली टीमों का नुकसान कर सकते हैं, वे आखिरी 6-7 ओवरों में खेल को विपक्षी टीमों से दूर ले जा सकते हैं. ऐसे में आपको उस एक्स फैक्टर के बारे में सोचना होगा, मैं कल्पना कर सकता हूं कि आपकी बल्लेबाजी संघर्ष कर रही है, लेकिन ऐसा नहीं है.'


वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.