अश्विन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, इस भारतीय दिग्गज को कप्तानी देकर चौंकाया
Ravichandran Ashwin Picks His All Time IPL XI: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में महान खिलाडियों को चुना है.
Ravichandran Ashwin All Time IPL XI: टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने IPL की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में महान खिलाडियों को चुना है. दिलचस्प बात ये रही कि रविचंद्रन अश्विन ने IPL की अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) का कप्तान एक भारतीय खिलाड़ी को चुना है.
अश्विन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11
रविचंद्रन अश्विन ने जिस भारतीय खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) का कप्तान चुना है, उनका नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5 IPL खिताब जीते हैं. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी 5 खिताब अपने नाम किए हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की नजर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही बेस्ट कप्तान हैं.
एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद
रविचंद्रन अश्विन ने रोहित शर्मा को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली को रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में चुना है. रविचंद्रन अश्विन ने सुरेश रैना को नंबर 3 और सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
इस भारतीय दिग्गज को कप्तानी देकर चौंकाया
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 6 पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के साथ कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सौंपा है. रविचंद्रन अश्विन ने नंबर 7 पर अफगानिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान को चुना है. रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर सुनील नरेन को राशिद खान के स्पिन जोड़ीदार के रूप में चुना है.
तेज गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
अश्विन की ऑल टाइम बेस्ट IPL टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), राशिद खान, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा