Ravindra Jadeja Test Career: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 1 नवंबर से शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज पहली ही गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड ने शुरुआती दो मैच जीतकर भारत में आकर पहली बार टेस्ट सीरीज अपने नाम की. ऐसे में भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचने के लिए खेलती नजर आएगी. इस मुकाबले को स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने लिए खास बना सकते हैं. वह ब्रेट ली, जहीर खान और ईशांत शर्मा को एक मामले में पीछे छोड़ने के बेहद नजदीक हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई दिग्गजों को पीछे छोड़ेंगे जडेजा!


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अब तक के अपने टेस्ट करियर में 309 विकेट चटकाए हैं. मुंबई टेस्ट मैच में अगर वह तीन विकेट चटकाने में सफल होते हैं तो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ब्रेट ली, जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ देंगे. ब्रेट ली ने 310 और जहीर खान-ईशांत शर्मा ने क्रमशः 311-311 विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं.


हेडली को छोड़ सकते हैं पीछे


जडेजा के पास न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली को भी पीछे छोड़ने का मौका है. जडेजा उन्हें सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें मुंबई टेस्ट में 7 विकेट चटकाने होंगे. हेडली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 589 विकेट दर्ज हैं. जडेजा के अभी 583 विकेट हैं.


ऐसा रहा सीरीज में अब तक प्रदर्शन


न्यूजीलैंड सीरीज में जडेजा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. जडेजा दोनों पारियों में सिर्फ 5 रन ही बना सके, जिसमें एक बार बिना खाता खोले आउट हुए. वहीं, गेंदबाजी करते हुए इस मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए. पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने रन जरूर बनाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके. दोनों पारियों में जडेजा के बल्ले से क्रमशः 38 और 42 रन निकले. इस मैच में भी गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट चटकाए. तीसरे मैच में टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.