Ravindra Jadeja: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने एडिलेड में अपना आखिरी मैच खेला. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास को लेकर बड़ी जानकारी दी. इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया. यहां तक कि उनके बॉलिंग पार्टनर रवींद्र जडेजा को भी इस बारे में पता नहीं था. जडेजा ने मेलबर्न टेस्ट से पहले इस बारे में खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच मिनट पहले संन्यास के बारे में पता चला: जडेजा


जडेजा ने खुलासा किया कि कैसे रविचंद्रन अश्विन के अचानक संन्यास ने प्रशंसकों और टीम के साथियों को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें सार्वजनिक घोषणा से कुछ क्षण पहले ही इसके बारे में पता चला. जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में प्रेस से कहा, ''मुझे आखिरी क्षण में संन्यास के बारे में पता चला. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले. यह चौंकाने वाला था. हमने पूरा दिन साथ बिताया और उन्होंने मुझे संकेत भी नहीं दिया. हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है (हंसते हुए).''


ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में विराट, भारत में हो गई कार्रवाई! बेंगलुरु में इस कारण मिला नोटिस


अश्विन और जडेजा की सफल जोड़ी


अश्विन और जडेजा एक दशक से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत के गेंदबाजी आक्रमण की आधारशिला रहे हैं. एक साथ 58 टेस्ट खेलते हुए उन्होंने एक शानदार स्पिन जोड़ी बनाई, जिसके बीच 587 विकेट लिए. उनकी साझेदारी ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की दिग्गज जोड़ी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 501 विकेट लिए थे. अश्विन का संन्यास चौंकाने वाला है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में बदलाव का संकेत भी है.


हम एक-दूसरे के पूरक रहे हैं: जडेजा


जडेजा ने अपने गेंदबाजी साथी के जाने से पैदा हुए खालीपन को स्वीकार किया, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लिए खुलने वाले अवसरों के बारे में आशावादी विचार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''हम इतने सालों से गेंदबाजी साथी रहे हैं. हम एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. हम बल्लेबाजों के खिलाफ योजना बनाते थे. मुझे बहुत सी चीजें याद आएंगी. हालांकि, उन्होंने जल्दी ही भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर लिया. उम्मीद है कि कोई बेहतर स्पिनर और ऑलराउंडर अश्विन की जगह लेगा. भारत में हमेशा अच्छी प्रतिभा होती है और कोई भी अपूरणीय नहीं है. यह किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए मौका भुनाने और अपनी छाप छोड़ने का सुनहरा अवसर है.''


ये भी पढ़ें: ​फंस गया भारत का यह क्रिकेटर...धोनी के साथी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, क्या है पूरा मामला?


बल्लेबाजी पर कही बड़ी बात


जडेजा की टिप्पणी गाबा में 77 रनों की पारी के बाद भी आई, एक ऐसी पारी जिसने भारत को सीरीज में वापसी करने में मदद की. दोनों देशों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. अपने प्रदर्शन पर विचार करते हुए, उन्होंने कहा कि इस पारी ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया है. उन्होंने कहा, "जब टीम मुश्किल स्थिति में हो, तो बाहर स्कोर करना आपको आत्मविश्वास देता है. मानसिकता वही रहेगी. आपको मैच की स्थिति के अनुसार खेलना होगा और मैं टीम की भूमिका के अनुसार खेलूंगा.''