Jadeja With Dhoni: आईपीएल 2023 के खिताबी मैच में रवींद्र जडेजा का विनिंग चौका और चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवां IPL टाइटल अपने नाम किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को फाइनल हराकर पांचवीं बार IPL जीता. खिताबी जीत के बाद धोनी और जड़ेजा को एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया. खुशी इतनी थी कि धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया. धोनी का यह अंदाज शायद ही कभी देखा गया हो. इसलिए सोशल मीडिया पर जडजी के साथ धोनी की यह फोटो जमकर वायरल हुई. अब IPL 2024 की शुरुआत से मात्र 3 दिन पहले CSK ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ उसी लम्हे को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन भी दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जडेजा ने शेयर किया पोस्ट


इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत से पहले CSK ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ उस लम्हे को याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है. आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद धोनी की एक तस्वीर CSK फैंस के लिए आंखों में बसाने वाली थी. खिताब जीतने के बाद कप्तान धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब जडेजा ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले यह फोटो शेयर की है और वह खुद इस फोटो के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, "सुपर स्पेशल मोमेंट."



22 मार्च को CSK का पहला मैच 


डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च से आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. यह इस सीजन का ओपनिंग मैच भी है. चेन्नई की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलेगी. हालांकि, चेन्नई की टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है. ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोटों के कारण सीजन के पहले फेज में नहीं खेल पाएंगे. इतना ही नहीं, तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी चोटिल हो गए. सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. ऐंठन की शिकायत के चलते वह मैदान से बाहर हुए.


IPL 2024 के लिए CSK की पूरी टीम


एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, मुकेश चौधरी, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र, अविनाश राव अरावली.