IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. सभी टीमें अपने-अपने खेमें को मजबूत करने में लगी हुई हैं, लेकिन इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने सभी को सरप्राइज किया. इस टीम ने स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि ये टीम उन्हें मेगा नीलामी में वापस लेने की कोशिश करेगी. लेकिन आरसीबी ने सिराज में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरसीबी की गेंदबाजी रही कमजोर


पिछले 16 सालों से आरसीबी की टीम ट्रॉफी की तलाश में है. अक्सर आरसीबी की गेंदबाजी बड़ी वीकनेस रही है. सवाल ये रहेगा कि सिराज को रिलीज कर आरसीबी ने कोई मिस्टेक तो नहीं कर दी? कुछ इसी अंदाज में आरसीबी ने फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल से हाथ धोया था. 


सिराज को गुजरात ने किया मालामाल


मोहम्मद सिराज इन दिनों टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सिराज की गेंदबाजी बेहतरीन नजर आई. उनपर गुजरात की टीम ने दांव खेला है. गुजरात ने सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया है. इस खिलाड़ी के लिए आरसीबी को छोड़ बाकी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली. 


आरसीबी ने 3 प्लेयर्स को किया रिटेन 


आरसीबी की टीम ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेन किया था. इसके बाद ऑक्शन में पंत और अय्यर में भी आरसीबी ने दिलचस्पी दिखाई. अभी तक आरसीबी ने एक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को खरीदा है जिसपर इस टीम ने 8.75 करोड़ रुपये खर्च किए.