Retired Players: संन्यास ले चुके इन 4 प्लेयर्स की रातों-रात खुली किस्मत, BCCI ने दिया ये बड़ा मौका!
Retired Cricketers: वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया है. इनमें से दो तो सगी बहनें हैं. बीसीसीआई ने 10 से 13 जून के बीच संन्यास ले चुके क्रिकेटरों के लिए परीक्षा आयोजित की थी.
Indian Retired Cricketers: भारत को अपनी मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसका आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 4 प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया है. इनमें से दो तो सगी बहनें हैं.
इन 4 प्लेयर्स को मिला मौका
इंदौर की रहने वाली बुले बहनें, निधि और रितिका संन्यास ले चुकीं उन 4 महिला क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अंपायर पैनल में जगह बनाई है. निधि ने 2006 में भारत की तरफ से एक टेस्ट और वनडे मैच खेला था. उनकी छोटी बहन रितिका ने मध्यप्रदेश की तरफ से 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. बीसीसीआई ने 10 से 13 जून के बीच संन्यास ले चुके क्रिकेटरों के लिए परीक्षा आयोजित की थी जिसके परिणाम बुधवार को घोषित किए गए.
अब 7 हुई कुल संख्या
उम्मीदवारों को अंपायर पैनल में जगह बनाने के लिए 150 में से कम से कम 120 अंक लाने जरूरी थे. निधि ने 133.5 और रितिका ने 133 अंक के साथ इस में जगह बनाई. बीसीसीआई पैनल में जगह बनाने वाली अन्य महिलाओं में तमिलनाडु की वी कृतिका और विदर्भ की अंकिता गुहा शामिल हैं. इस तरह से बीसीसीआई के पैनल में शामिल महिला अंपायरों की कुल संख्या सात हो गई है.
मिताली राज की कप्तानी में खेला मैच
मुंबई क्रिकेट संघ के निखिल पाटिल 147 अंकों के साथ परीक्षा में टॉपर रहे. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी में अपना एकमात्र टेस्ट मैच लीस्टर में खेलने वाली 36 वर्षीय निधि ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में मैं लॉर्ड्स में नहीं खेल पाई. इंग्लैंड के 2006 के दौरे में हमारा वहां मैच था लेकिन मैं प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थी. यदि मुझे लॉर्ड्स में अंपायरिंग करने का मौका मिलता है तो यह सपना सच होने जैसा होगा.’ इस साल के शुरू में वृंदा राठी, एन जननी और वी गायत्री प्रतिष्ठित पुरुष रणजी ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी थी.