टेस्ट सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग का माइंड गेम! टीम इंडिया पर इस कमेंट से मचाया तहलका
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.
टेस्ट सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग का माइंड गेम!
रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज बेहतरीन स्पिनरों के सामने कमजोर हैं, जिसके कारण उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजों का टैलेंट पहले जैसा नहीं रहा. रिकी पोंटिंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों का स्पिन खेलने का टैलेंट शायद पहले जैसा नहीं रहा. शायद इसलिए क्योंकि वे भारत में अलग-अलग विकेटों पर खेल रहे हैं, जो शायद तेज गेंदबाजों के लिए थोड़े ज्यादा हैं.'
टीम इंडिया पर इस कमेंट से मचाया तहलका
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, 'शायद ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि भारत में अब ज्यादा टॉप क्लास तेज गेंदबाज हैं, क्योंकि वे पहले की तरह स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल रहे हैं. शायद यह आईपीएल या आईपीएल क्रिकेट की वजह से है कि युवा खिलाड़ी 15 या 20 साल पहले की तुलना में इस तरह से खेल सीख रहे हैं.' रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड की तारीफ की, जबकि उनके भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन कमर की चोट के कारण टीम में नहीं थे.
चुनौतियों से भरी होगी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज
रिकी पोंटिंग ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ा परिणाम है. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, खासकर तब जब आप केन विलियमसन की अनुपस्थिति को देखते हैं. जब आप उपमहाद्वीप में उनके (विलियमसन के) रिकॉर्ड के बारे में सोचते हैं, तो वे उस टीम के लिए किस तरह की चट्टान और लीडर रहे हैं.' बता दें कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे खतरनाक बल्लेबाज शामिल हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड जैसे धुरंधर शामिल हैं.