Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही. फाइनल मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक पांड्या की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को उसी के घर में मात देकर पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बीच आईपीएल में अपने दम पर KKR को कई मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने गर्लफ्रेंड को लेकर यह राज खोला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने दम पर जिताए टीम को मैच  


आईपीएल 2023 में अपनी घातक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइटराइडर्स के रिंकू सिंह ने सबको चौंका दिया. उन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से जमकर तारीफें बटोरी हैं. रिंकू ने आईपीएल के 16वें सीजन के एक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच जिताया था. इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को असंभव सी दिख रही जीत दिला दी थी.


बड़े राज से उठा पर्दा


रिंकू सिंह ने अपने निजी जीवन के एक बड़े राज से पर्दा हटा दिया है. आईपीएल खत्म होने के बाद रिंकू सिंह मालदीव्स में मस्ती करते नजर आए थे. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. उनके पोस्ट पर काफी कमेंट्स भी आए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई आपको गर्लफ्रेंड है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'नहीं, मैं सिंगल हूं.'  


टीम इंडिया में मिल सकता है मौका 


आईपीएल 2023 में 14 मैच खेलते हुए रिंकू ने 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा. इतना ही नहीं उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर टीम को असंभव सी दिख रही जीत दिला दी थी. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिल सकता है.