IND vs NZ: 37वां ही मैच... पंत ने तोड़ा धोनी का धांसू टेस्ट रिकॉर्ड, खतरे में गिलक्रिस्ट का विश्व रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन तूफानी बैटिंग करते हुए 60 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के साथ ही पंत के महेंद्र सिंह धोनी का महारिकॉर्ड तोड़ दिया.
Rishabh Pant Broke Dhoni Record: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया. हालांकि, वह अपनी पारी को शतक में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने एमएस धोनी का एक टेस्ट महारिकॉर्ड तोड़ दिया.
पंत की तूफानी पारी
पहले दिन के अंत में भारत की पारी लड़खड़ा गई थी, जब टीम के 86 रन पर 4 विकेट गिरे चुके थे. हालांकि, दूसरे दिन की शुरुआत में शुभमन गिल (90 रन) के साथ मिलकर पंत ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. पंत ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के ठोके.
तोड़ा धोनी का ये महारिकॉर्ड
पंत ने इस पारी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी का एक टेस्ट महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. दरअसल, ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 100+ स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. मौजूदा मैच को मिलाकर उन्होंने कुल पांचवीं बार ऐसा किया. इनसे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था. जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 4 बार यह कमाल किया. पंत ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ही धोनी का यह महारिकॉर्ड तोड़ दिया. अब उनकी नजर गिलक्रिस्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है.
खतरे में गिलक्रिस्ट का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ते ही दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट हैं. हालांकि, पंत उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करने से ज्यादा दूर नहीं हैं. गिलक्रिस्ट ने अपने करियर में 8 बार ऐसा किया. पंत को उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 बार 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 50+ स्कोर बनाने हैं. पंत जिस अंदाज में बैटिंग करते हैं, उनके लिए ऐसा करना बेहद ही आसान है.