हार्दिक-गिल या विराट-रोहित नहीं! चैंपियंस ट्रॉफी में `X फैक्टर` साबित हो सकता है ये भारतीय, दिग्गज बॉलर ने बताया नाम
![हार्दिक-गिल या विराट-रोहित नहीं! चैंपियंस ट्रॉफी में 'X फैक्टर' साबित हो सकता है ये भारतीय, दिग्गज बॉलर ने बताया नाम हार्दिक-गिल या विराट-रोहित नहीं! चैंपियंस ट्रॉफी में 'X फैक्टर' साबित हो सकता है ये भारतीय, दिग्गज बॉलर ने बताया नाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2025/01/24/3623753-rishabh-pant-1.png?itok=56rgEj9H)
पूर्व भारतीय दिग्गज गेंदबाज और आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं.
Champions Trophy Team India: आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस ICC इवेंट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत समेत कुल 7 टीमें स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं. मेजबान पाकिस्तान ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है. भारत की 15 सदस्यीय टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान का कहना है कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
ये स्टार 'X फैक्टर' हो सकता है
जहीर खान का मानना है कि ऋषभ पंत आगामी ICC इवेंट में टीम इंडिया के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पंत की मौजूदगी रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए फायदेमंद होगी. जहीर ने क्रिकबज से कहा, 'वह एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं. इसलिए, जब आप अपनी टीम में एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी को शामिल करने की सोच रहे होते हैं, तो यह हर समय एक अतिरिक्त लाभ होता है. इसलिए उनसे उम्मीदें हैं और वह दृढ़ निश्चयी भी हैं. जब आप उन्हें टीम का हिस्सा मानते हैं, तो जाहिर है कि वह इसे भुनाने और प्रभाव डालने के लिए मौजूद हैं.'
पंत को बनाया गया LSG का कप्तान
हाल ही में ऋषभ पंत को आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया. जहीर खान इसी टीम के मेंटर हैं. बताते चलें कि पंत को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा, जिससे वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इस ऑक्शन से पहले पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज करने का फैसला किया था.
सहवाग से की तुलना
27 साल के पंत की तुलना अक्सर एमएस धोनी से उनकी बल्लेबाजी शैली के लिए की जाती है. इस बीच जहीर ने माना कि पंत की शैली धोनी और एडम गिलक्रिस्ट से मिलती जुलती है, लेकिन अंत में उन्होंने उनकी तुलना अपने पूर्व साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से की. उन्होंने कहा, 'मैं वीरेंद्र सहवाग का नाम लूंगा. शैली और इंटरनेशनल स्तर पर उस तरह के प्रभाव के मामले में यह सही तुलना है. आपने जिन नामों का उल्लेख किया है, उनका दृष्टिकोण भी इसी तरह का था. मुझे लगता है कि दोनों में समानता है.'
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.