ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी पिछले लंबे समय चोटों से जूझ रहे हैं. इसी के चलते भारतीय टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारत को इस साल के अंत में अपनी मेजबानी में ही वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. यह खबर पढ़कर शायद ही कोई क्रिकेट फैन ऐसा होगा जिसे खुशी नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी की रिकवरी देख BCCI भी हैरान!


टीम इंडिया को एक नहीं कई बार ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रिकवरी तेजी से हो रही है. इसको देख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) भी हैरान है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऋषभ पंत की तेजी से रिकवरी ने बीसीसीआई और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के मेडिकल स्टाफ को हैरान कर दिया है. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक गंभीर कार दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी होने के बाद अब पंत रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.


वर्ल्ड कप 2023 होगी वापसी?


ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि बीसीसीआई पंत के रिहैबिलिटेशन में तेजी लाने की कोशिश कर रहा है और उन्हें इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, रिकवरी की प्रक्रिया लंबे समय तक चलने की संभावना है. साल 2023 में कोई क्रिकेट नहीं खेलने की संभावना ने पंत को प्रभावित नहीं किया है. उन्होंने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना भी शुरू कर दिया है. इसका वीडियो भी सामने आया था. 



टीम इंडिया को ICC ट्रॉफी का इंतजार 


टीम इंडिया को पिछले 10 सालों से ICC ट्रॉफी जीतने का इंतजार है. ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्डकप में टीम के पास ये सपना पूरा करने का सुनहरा मौका है, क्योंकि इस साल ये टूर्नामेंट भारत में ही होना है. ओडीआई फॉर्मेट का ये टूर्नामेंट अक्टूबर से नवंबर के बीच भारत में ही आयोजित होगा. हालांकि, इसके शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस वर्ल्डकप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमे 8 टीम अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं जबकि 2 टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में से मिलेंगी.