नई दिल्ली: हाल ही में कप्तानी से हटाए गए दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार (14 जनवरी) को को सैयद मुश्ताक अली टी20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक बना नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. पंत ने 38 गेंद में नाबाद 116 रन की पारी खेली. उन्होंने 12 छक्के और आठ चौके लगाए. उनकी पारी इतनी असरदार थी कि दूसरी छोर पर गौतम गंभीर दर्शक की तरह खड़े रहे। गंभीर ने 33 गेंद में 30 रन बनाये. पंत के शतक की बदौलत दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के महज 11.4 ओवर में 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल प्रदेश पर 10 विकेट से जीत हासिल की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच के बाद मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ ने कहा कि यदि आप रन बनाते रहे तो रिकॉर्ड अपने आप बन जाते हैं. "मैं विराट भाई के मंत्र को फॉलो करता हूं. "निश्चित रूप से, मुझे जब रिकॉर्ड का पता चला तो अच्छा लगा. पिछले सीजन में मैंने प्रथम श्रेणी मैच में सबसे तेज शतक बनाया था. इस सीजन में टी-20 में यह कारनामा किया है. रिकॉर्ड बुक में अपना नाम पाकर खुश हूं."  उन्होंने आगे कहा, "लेकिन किसी को भी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलना चाहिए. मैं बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करता हूं और रिकॉर्ड अपने आप बनते रहते हैं. जैसे विराट लगातार स्कोर बनाते रहते हैं, मैं भी वही प्रयास करता हूं." 


ऋषभ पंत ने 12 छक्के और आठ चौके की मदद से 38 गेंद में नाबाद 116 रन की पारी खेली. (BCCIdomestic/Twitter/14 Jan, 2018)

उन्होंने आगे कहा, "आज मैंने सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में आया था. मेरे दिमाग में बड़ी पारी खेलने की बात चल रही थी. विकेट बैटिंग के लिए बहुत अच्छा था." पंत ने कहा, "मैंने बहुत ही सामान्य रूप से अपनी पारी की शुरुआत की. मैंने अच्छी गेंदों का इंतजार किया लेकिन जब बाल को सही ढंग से हिट करना शुरू किया तो रन अपने आप ही आने लगे. मुझे लगा था कि मैंने 40-45 गेंदें खेल ली हैं लेकिन बाद में पता चला केवल 32 गेंदों में शतक जड़ दिया है." 


टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था. पंत ने इस तरह रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पिछले माह श्रीलंका के खिलाफ इंदौर मे खेले गये टी20 मैच में 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था.


ऋषभ पंत बने T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय, युवराज सिंह बने गवाह


सैयद मुश्ताक अली टी20 उत्तर क्षेत्र के मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद में शतक बना नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. पंत की 38 गेंद में नाबाद 116 रन की पारी से दिल्ली ने बिना किसी नुकसान के महज 11.4 ओवर में 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल प्रदेश पर 10 विकेट से जीत हासिल की. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के और आठ चौके लगाये. उनकी पारी इतनी असरदार थी कि दूसरी छोर पर गौतम गंभीर दर्शक की तरह खड़े रहे. गंभीर ने 33 गेंद में 30 रन बनाये.


टी20 मैच में सबसे कम गेंद में शतक बनाने के मामले में पंत सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल से पीछे है. गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2013 के मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ यह कारनामा महज 30 गेंद में पूरा किया था. पंत ने इस तरह रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पिछले माह श्रीलंका के खिलाफ इंदौर मे खेले गये टी20 मैच में 35 गेंद में सैकड़ा लगाया था.


(इनपुट एजेंसी से भी)