Rishabh Pant Updates: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऋषभ पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसको लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि दिसंबर 2022 मैं दिल्ली से अपने घर रुड़की लौटते समय उनका हाइवे पर भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. लेकिन अब उनके और भारतीय क्रिकेट के फैंस के लिए खुशखबरी आई है कि वह जल्द ही मैदान पर लौटने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुआ था भयानक हादसा


ऋषभ पंत का बीते साल 30 दिसंबर को भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद से वह मेडिकल टीम को निगरानी में हैं. उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई थीं. मैदान से दूर हुए उन्हें करीब 10 महीने हो चुके हैं. ऐसे में फैंस के मन में लगातर यही सवाल उठ रहे थे कि वह कब मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट भी आ गया है.


इस सीरीज में खेल सकते हैं पंत


इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत की जनवरी में होने वाली भारत-अफगानिस्तान सीरीज में वापसी हो सकती है, लेकिन इससे पहले उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. फिलहाल ऋषभ पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अभी भी उनपर नजर बनाए हुए है. बता दें कि पंत ने आखिरी क्रिकेट मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.


BCCI अधिकारी ने दिया अपडेट


एक BCCI अधिकारी ने पंत की मैदान पर वापसी को लेकर अपडेट देते हुए इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'अभी शुरुआती दिन हैं. यह अच्छी बात है कि वह नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ और समय चाहिए. उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा और दोबारा से अपने कॉन्फिडेंस को पाना होगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. लेकिन फिर भी, अभी यह पक्का नहीं है.'